![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717403794-whatsapp_image_2024-06-03_at_1.23.47_pm.jpg)
मीरजापुर। बारामूला मे शहिद हुए रवि सिंह की स्मृति में चेतगंज वार्ड के गैबीघाट स्थित पी.डब्लू .डी मैदान पर रविवार की रात शहिद रवि सिंह मीरजापुर चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया।
इस फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी पहुंचे।जहा कमेटी के कार्यकर्ताओ एवं वार्ड के सभासद द्वारा माला पहनाकर उनका स्वागत किया।उन्होंने बैठकर फाइनल मुकाबले को देखा और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।
बता दे फाइनल में पहुंची अर्श इलेवन भदोही ने बारह बारह ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 48 रन ही बना पाई और 11.5 ओवर में पूरी टीम आल आउट हो गई।जिसमे वैश्य ने 11,आरिफ ने 12 एवं साहिल ने 10 रन बनाए।
स्कॉर्पियन के गेंदबाज आशीष ने तीन ओवर में तेरह रन देकर तीन विकेट झटके।स्कॉर्पियन टीम ने सात विकेट खोकर और एक ओवर शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया
और फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।भोलू ने सर्वाधिक 15 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे। मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड और पांच हजार एक रुपया नकद प्रयागराज टीम के गेंदबाज को अमित को दिया गया।
विजेता टीम को इकतीस हजार रूपया और एक छः फीट की ट्रॉफी और उपविजेता टीम को इक्कीस हजार और पांच फीट की ट्रॉफी इनाम में दी गई।
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव,वार्ड के सभासद रूपेश यादव,पूर्व सभासद जाहिद अख्तर,शकील अहमद,कमेटी से इकराम खान,अंशुधन उपाध्याय,साहिल खान,हसीब खान,विजय निषाद,सलमान अहमद,सचिन यादव,राहुल अहमद, सोनू यादव,गुलाम हुसैन,दिलीप यादव,जुनेद खान,परवेज अहमद,जितेंद्र सोनकर,तनवीर अहमद,रवि निषाद, तसलीम,असगर,मदारी,नदीम,अकबर अहमद,रेहान,शंकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी