![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729061068-whatsapp_image_2024-10-15_at_9.16.55_pm.jpg)
चहनियां।चंदौली महुअरकला स्थित लल्लन आर तिवारी बी एड कॉलेज में मंगलवार को पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ शुभारंभ हुआ ।
राहुल नॉलेज सिटी के प्रबन्धक श्री आनन्द तिवारी सोनू एवं लल्लन आर तिवारी बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश चंद्र दुबे ने शिविर की शुरुआत माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया
कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी जिला ट्रेनिंग कॉउंसलर स्काउट चन्दौली जिला काउंसलर गाइड महेंद्र एवं अन्नू विश्वकर्मा तहसील कॉउंसलर गाइड पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर को दी गयी है । इस अवसर पर प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ने कहा कि स्काउट गाइड से जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है ।
इस अवसर पर प्रदीप तिवारी, विवेक मिश्र आई टी आई प्रिंसिपल, विनोद कुमार चौधरी, रामाशीष राय, बिरेन्द्र यादव, विनोद यादव, डॉ. ज्योति त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।