Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली सकलडीहा तहसील के खण्डवारी गांव में अवैध निर्माण पर मंगलवार को उपजिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने जेसीबी चलवाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया । अतिक्रमण के कार्यवाही से अवैध अतिक्रमणकारियो में हड़कम्प मच गया । 

 


खण्डवारी गांव सभा मे गाटा संख्या 277 रकबा 0.093 हेक्टेयर भूमि बंजर के नाम से दर्ज है । जिसे जलजीवन मिशन के तहत पानी टँकी निर्माण के लिए आवंटित की गई थी । जिस पर पानी टँकी के लिए

 

 

बोरिंग भी कर दिया गया । लेकिन उक्त जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया । जिसकी जानकारी होने पर एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने राजस्व टीम को भेजकर मौका मुआयना कराया था ।

 

 

इसके बाद एसडीएम ने मंगलवार की दोपहर को राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार,लेखपाल सुभाष,विजय यादव ,आलोक पाण्डेय,प्रधानपति सतीश गुप्ता व बलुआ फोर्स के साथ जेसीबी लेकर पहुँचे ।

 

 

राजस्व टीम ने पहले एसडीएम व प्रधानपति के मौजूदगी में नापी कराया ।जिसमे जो हिस्सा में अवैध निर्माण था उसे ढहा दिया । अतिक्रमण पर कार्यवाही के बाद अन्य कब्जाधारियों में हड़कम्प मच गया ।

 

 

इस संदर्भ में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि गांव सभा की सरकारी भूमि पर भू माफियाओं व प्लाटरो द्वारा अवैध कब्जा किया गया था । जो मुक्त कराया गया है । साथ ही और जमीनों को चिन्हित करते हुए उसको भी कब्जा मुक्त कराया जायेगा ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: