![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713594781-0fda27f5-a20b-450d-b227-716a1ab597d0.jpg)
चंदौलीः आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर दी गई हैं। इसी क्रम में सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा द्वारा समय-समय पर अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713594754-1174907752.jpg)
इसी क्रम में शुक्रवार को ARO /एस डी एम सकलडीहा , तहसीलदार, बीडीओ सकलडीहा , थानाध्यक्ष सकलडीहा , नायब तहसीलदार,जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सकलडीहा द्वारा बूथों का भौतिक सत्यापन भ्रमण किया गया। जहां सत्यापन भ्रमण के दौरान कई कमियों के सम्बंध में संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। इसी के उपरांत एसडीएम अनुपम मिश्रा की अध्यक्षता में जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ संबंधित अधिकारियों संग बैठक आहूत की गई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी उपलब्ध कराते हुए सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713594778-731960747.jpg)
वहीं समय-समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे गाइडलाइन के अनुसार कार्य सुनिश्चित करने की लिए निर्देशित किया गया। चर्चा के दौरान उपस्थित अधिकारी ने बताया कि समय रहते पोलिंग बूथों पर पेयजल, शौचालय,रोड के साथ अन्य व्यवस्थाओं को शीघ्र अति शीघ्र दुरुस्त कर लिया जाए। जिससे आगामी चुनाव के समय किसी प्रकार की परेशानी ना उत्पन्न हो। इसके लिए समय-समय पर टीम बनाकर बूथों का सत्यापन और निरीक्षण करते रहना आवश्यक है।