वाराणसी में एसडीएम कोर्ट में कहासुनी के बाद वकीलों ने बाहर आकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद एसडीएम पूरी कोर्ट लेकर ही बाहर आ गए और अपनी कार में कोर्ट लगा दी।
एसडीएम ने पेशकार और कोर्ट स्टाफ के साथ केस सुनना शुरू कर दिए। सड़क पर कार के अंदर से पुकार शुरू हुई और वादी-प्रतिवादी कार के गेट पर पेश होने लगे।
एसडीएम को खुले मैदान में कोर्ट लगाता देखकर वकीलों ने इसका विरोध किया। कुछ वकीलों ने इसे मनमानी बताया तो कुछ ने आक्रोश जताते हुए नारेबाजी भी की।
वकीलों ने एसडीएम की कार के पास पहुंचकर उनसे वार्ता की और कोर्ट को अंदर ही लगाने का अनुरोध किया। हालांकि अभी दोनों पक्षों के बीच वार्ता जारी है।