टूंडलाः गुरुवार को उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने नगर की सीमा क्षेत्र में पढ़ने वाले वार्डो का नगर भ्रमण के दौरान पालिका के वार्ड नं 03 टूण्डली, वार्ड नं 4 नगला राधेलाल, वार्ड नं 23 बृज विहार कॉलोनी, वार्ड नं 22 मनी की मडिया एटा रोड टूण्डला का औचक निरीक्षण किया।
जिसमें वार्ड की सफ़ाई व्यवस्था, पेयजल, जल भराव जैसी समस्या, पथ प्रकाश, निर्माण व्यवस्था व मार्ग व्यवस्था को निरीक्षण के दौरान देखा गया।वार्ड नं 3 के वार्ड वासी मुन्ना लाल सरस्वत से साफ-सफाई से सम्बंधित वार्ता की और अन्य नागरिकों से वार्ता कर नगर पालिका द्वारा दी जा रही नगरीय सुविधाओं के बारे में उनकी राय जानी गई।नागरिकों को आपूर्ति किए जा रहे पेयजल की गुणवत्ता को चैक किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियाँ पाई गई।
जैसे रोड पर आवारा गोवंशों को घूमते देखा गया।और गौशाला प्रभारी नवीन कुमार को चेतावनी देते जारी करते हुए आवारा गोवंशों को को पकड़ने के निर्देश दिए गए।और अधीनस्थ प्रभारियों कर्मचारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट- अखिलेश यादव