Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मुजफ्फरनगर। उपजिलाधिकारी खतौली श्रीमती मोनालिसा जौहरी ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय का औचक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विद्यालय के प्रत्येक पहलू का गहराई से निरीक्षण किया।उन्होंने विद्यालय में तैयार किए जा रहे मिड-डे मील का स्वाद चखा और इसकी गुणवत्ता को उत्कृष्ट पाया। भोजन को पौष्टिक और स्वच्छ पाकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया और विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि इस गुणवत्ता को निरंतर बनाए रखा जाए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया। उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरते हुए उन्होंने उनकी समस्याओं और पढ़ाई से जुड़े अनुभवों को सुना। इस संवाद में उन्होंने छात्राओं को न केवल प्रोत्साहित किया, बल्कि उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सभी हमारी बहन और बेटियां हैं। आपकी सुरक्षा, सुविधा और शिक्षा का जिम्मा हमारी प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की समस्या या असुविधा का सामना हो तो बेझिझक मुझे सूचना दे। 

अपने कर्तव्य को निभाने की मिसाल पेश करते हुए एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने छात्राओं से अपनी निकटता का प्रतीक बनते हुए अपना मोबाइल नंबर भी वहां मौजूद बालिकाओं के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि यह नंबर आप सभी के लिए है। किसी भी समय, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मुझसे सीधे संपर्क करें। आपकी हर समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की वार्डन और अन्य स्टाफ को निर्देश दिए कि विद्यालय के वातावरण को सकारात्मक और प्रेरणादायक बनाया जाए। छात्राओं की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।

 

इस खबर को शेयर करें: