सकलडीहा, बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी और विद्युत कटौती को लेकर क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश है। बीते एक सप्ताह से किसान सिचाई के लिये पानी और बिजली की समस्या को लेकर धानापुर में धरनारत थे। र
विवार को एसडीएम अनुमप मिश्रा के आश्वासन पर किसानों ने आत्मदाह और धरना प्रदर्शन कार्यक्रम पांच दिन के लिये स्थगित कर दिया है। बिजली विभाग की लापरवाही पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने एसडीओ विद्युत को जमकर फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिये पत्र लिया। एसडीएम के सख्त तेवर से बिजली विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गया है।
गुरैनी पंप कैनाल का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण किसानों की सिंचाई कार्य प्रभावित है। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किसान मन्नी पट्टी चौराहा धानापुर में मांगों के समर्थन में धरनाआमरण अनशन पर बैठ गये।
क्षेत्रीय विधायक से लेकर लघु डाल विभाग अधिकारियों ने बिजली की समस्या को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद भी टालमटोल किया जा रहा था। जिसे लेकर किसानों ने 22 जुलाई को आत्मदाह करने की चेतावनी दिया था। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने लघुडाल और बिजली विभाग के एसडीओ सहित किसानों को एसडीएम कार्यालय में बुलाकर बैठक किया।
लेकिन एसडीओ विद्युत द्वारा उचित जबाब नहीं देने पर कड़ी फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिये पत्र लिखा। एसडीएम ने किसानों को एक सप्ताह के अंदर समस्या दूर कराने का आश्वासन देते हुए धरना को स्थगित कराया। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर उच्चाधिकारी को पत्र संयुक्त रूप से लिखा गया है।
इस मौके पर एक्सीईएन लघुडाल बृजेश कुमार एसडीओ लघुडाल रत्नेश सिंह,जेई सुनील कुमार,एसओ बलुआ प्रशांत सिंह, किसान नेता दीनानाथ श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह मुन्ना, रामअवध आदि किसान नेता मौजूद रहे।