Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहाः तहसील सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम अनुपम मिश्रा ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों संग बैठक की।इस दौरान चुनाव सम्बंधित जानकारी विस्तृत रूप से दिया।उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर से बूथों पर जाकर उपलब्ध व्यवस्था का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।कहा इसमे किसी प्रकार लापरवाही क्षम्य नही है। इस मौके पर जोनल मजिस्ट्रेटे और सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।


एसडीएम ने कहा कि सकलडीहा विधान सभा में कुल 357 बूथ और 206 सेंटर बनाये गये है। सभी अधिकारी वूथों का स्थलीय निरीक्षण करके मुलभूत सुविधाओं की जानकारी हासिल करने को कहा। इसके साथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों के बारे में सूचना साथ ही गांव,कस्बा में अवांछनीय तत्वों को चिन्हित करने को का निर्देश दिया।इसके साथ ही मतदाता केंद्र रैंप,रोड, बिजली,शौचालय,पानी व भवन की स्थिति सहित फर्नीचर के उपलब्धता की व्यवस्था का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।वही उन्होंने एएमएफ प्लान,कम्युनिकेशन प्लान,रूट मैप के साथ ही 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को चिन्हित करने को कहा कि,कहा कि तय समय मे यह कार्य पूर्ण कर लिए जाये। चेताया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस मौके पर तहसीलदार राहुल सिंह, नायब तहसीलदार अमित सिंह,जोनल मजिस्ट्रेट प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय,डॉ. जेके चौहान,हवलदार यादव,जितेन्द्र बहादूर चौहान,अजय मौर्य, नरेन्द्र यादव,राकेश कुमार सिंह सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: