Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली धानापुर। जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे की निर्देश के बावजूद धड़ल्ले से अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथलॉजी और हास्पीटल संचालित है। मंगलवार को सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा विभागीय अधिकारियों के साथ धानापुर में अवैध रूप से संचालित एक डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई की है।

 

संचालनकर्ता द्वारा कोई कागजात नही दिखाने व प्रशिक्षित कर्मचारियों के नही होने पर डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया है।एसडीएम की इस कार्रवाई से अवैध रूप संचालित अस्पताल, पैथालॉजी और डायग्नोस्टिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

 


धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सामने एक डायग्नोस्टिक सेंटर लम्बे समय से अधिकारियों के आंखों में धूल झोंककर चल रहा था।डायग्नोस्टिक सेंटर पर न कुशल चिकित्सक थे और न ही जरूरी कागजात ।फिर भी यहा धड़ल्ले से जांच का काम चल रहा था। इसकी शिकायत कुछ लोगो ने एसडीएम से की।

 

 

जिसपर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने डिप्टी सीएमओ के साथ छापा मारा। जांच के दौरान यहा रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित कोई कागजात नही मिले। साथ ही कुशल चिकित्सक भी नही थे।

 

 

इसपर एसडीएम ने अपनी मौजूदगी में डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया।एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अवैध रूप से संचालन कर मरीजो के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। जिसे जांच कर सील किया गया। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित हास्पीटल, पैथलॉजी सेंटर और अल्ट्रासाउंड संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: