चन्दौली बलुआ थाना क्षेत्र के खण्डवारी गांव सभा में स्थित महिला महाविद्यालय के प्रवन्धक द्वारा गांव सभा की 0.4450 हेक्टेयर यानि कि लगभग 1बीघा 15बिस्सा जमीन पर अपना अबैध अतिक्रमण कर महिला विद्यालय का संचालन कर रहा था।
जबकि गांव सभा की दिन प्रतिदिन बढ़ती आवादी के कारण कस्बा में शौचालय, मूत्रालय, कूड़ाघर, प्राथमिक पाठशाला, आगनबाड़ी केन्द्र, बन विभाग कार्यालय, अन्नपूर्णा भवन, बस स्टैण्ड इत्यादि हेतु गांव सभा में जबरदस्त भूमी की आवश्यकता थी जिसके गांव सभा द्वारा ग्रामीणों द्वारा प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को दिया जाता रहा
जिसे संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकरी अनुपम मिश्रा द्वारा तत्काल ग्रामीणों के समक्ष खुली कोर्ट चलाकर उक्त भूमी को खाली करवाते हुए उसपर बोर्ड लगवा कर उसे प्रतिबन्धित कर दिया।
जिससे असहाय, लाचार, भूमिहीन गरीबों सहित ग्रामीणों में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया। तो वही विद्यालय प्रवन्धन में खलबली मच गयी।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश गुप्ता, राजेन्द्र प्रताप सिंह, सच्चिनन्द सिंह, आशुतोष सिह, गणेश सिंह, प्यारे लाल चौहान, विजेन्द्र
चौहान, उमा चौहान, कूमा चौहान सहित दर्जनां ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी