![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724669173-whatsapp_image_2024-08-26_at_2.57.12_pm_(2).jpg)
पीडीडीयू नगर(चंदौली ) स्थानिय कोतवाली थाना अंतर्गत दिन शुक्रवार को भोगवार स्थित क्षेत्र में संविदा विद्युत कर्मियों द्वारा राजस्व वसूली का कार्य करने के दौरान वहाँ के स्थानीय लोगों द्वारा अभद्रता करने के साथ लाठी डंडे से मारा पीटा गया जिसकी सूचना पीड़ित संविदा विद्युत कर्मियों द्वारा कोतवाली में दर्ज करने के साथ उचित कार्रवाई की मांग की गई।
विद्युत कर्मियों का आरोप था कि अभी तक मारने पीटने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।जिससे छुब्ध होकर हम लोगों द्वारा राजस्व वसूली का कार्य बहिष्कार किया गया है।
इसी क्रम में दिन सोमवार को एसडीओ विद्युत विभाग मनोज कश्यप वह अन्य विद्युत कर्मी मुगलसराय कोतवाली पहुंचे
जहाँ उपस्थित सीओ मुगलसराय आशुतोष तिवारी से वार्ता कर उचित कार्रवाई की मांग की।जिसमे मुख्य रूप से राजेंद्र शर्मा,अखिलेश,अनवर,सरफराज शोखी,अबरार अली,संजय,हंसराज,अनिल सहित अन्य संविदा विद्युत कर्मी मौजूद रहे।