वाराणसी। त्रिदेव अपार्टमेन्ट सामने घाट निवासिनी श्रुति डिडवानिया ने सोमवार को लंका थाने में अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उनके पति अभिषेक डिडवानिया उम्र 40 वर्ष रविवार की सुबह 11.30 बजे घर से बिना कुछ बताये कही चले गये है जिनका मोबाइल नं0 8318791008 है, जो अभी तक इनका कुछ पता नही चला है।
घर से निकलते समय वह काले रंग की अपाचे बाइक से निकले हैं। नीले रंग की टी शर्ट और काले रंग की जींस पहने हुए थे। जिस किसी को इनके बारे में पता चले तो वह लंका थाने में 9454404390 सूचित करें।