![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728629950-whatsapp_image_2024-10-10_at_7.51.15_pm.jpg)
वाराणसी ज़िले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र की निवासिनी श्रीमति पूजा देवी पत्नी स्व. मनोज कुमार पिता श्री रामासरे तीन बच्चों की माँ मिरजापुर जिले कछवा बाज़ार थाना के ग्राम दुनाई (जमुआं) (मायका) से पिछले 6 दिनों से मायके से लापता हैं।
परिवारजनों ने बताया कि वे बगैर कुछ बताए घर से कहीं निकल गई हैं। रिश्तेदारों के यहां तलाशा गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। परिवारजनों की रिपोर्ट पर कछवा बाज़ार थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
उपरोक्त महिला का मानसिक संतुलन सही नहीं है किसी को यह महिला कही दिखाई देवे तो उपरोक्त थाने और इस मोबाइल नंबर- 9140353630, 9336617112 पर सूचना देने की कृपा करें।