Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डीडीयू नगर।चंदौली संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव कराने के लिये सुरक्षा बलों का आगमन शुरू हो गया।सुरक्षा जवान लोकसभा चुनाव में ड्यूटी करेंगे।

 

उनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था विभिन्न स्कूलों में किया गया है।रविवार को आईटीबीपी की एक कम्पनी मुगलसराय विधान सभा क्षेत्र में पहुंची।उन्हें क्षेत्र के डांडी स्थित एक निजी विद्यालय में ठहराया गया है।

 


सीओ अनिरुद्ध सिंह प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर ने क्षेत्र के डांडी स्थित एक निजी विद्यालय में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में आए आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट अरविंद खंडूरी व फोर्स का  स्वागत किया। सीओ ने कहा कि जनपद में शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराने में सुरक्षा तंत्र की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

 

रिपोर्ट चंचल सिंह

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: