Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

यूपी सरकार की व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने वाले भाजपा विधायक रमेश मिश्रा की सुरक्षा घटा दी गई है। जौनपुर के बदलापुर से विधायक रमेश मिश्रा की सुरक्षा में पहले 4 सिपाही तैनात थे। गृह विभाग के निर्देश पर 3 सिपाही हटाकर अब केवल 1 सिपाही सुरक्षा में रखा गया है।


रमेश मिश्रा का जुलाई में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाया था। कहा था कि आज जिस तरह पीडीए की बात चल रही है, सपा ने भ्रामक स्थिति फैला रही है। प्रदेश में भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं है।

उसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को बड़े निर्णय लेने पड़ेंगे। केंद्रीय नेतृत्व को यूपी चुनाव पर पूरी तरह फोकस करना होगा। उन्होंने कहा था कि सरकार की स्थिति बहुत ही खराब है। आज की स्थिति में 2027 में भाजपा की सरकार नहीं बनते दिखाई नहीं दे रही है।

 

इस खबर को शेयर करें: