महाकुम्भ-2025 माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों का महाकुम्भ की नगरी में एक दिन पूर्व से ही जमावड़ा प्रारम्भ हो गया था | प्रयागराज की पावन भूमि पर आज दिनांक 12.02.2025 को माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर करोडों श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना व अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में आस्था की डुबकी लगायी। श्रद्धालुओं का संगम स्नान करने का सिलसिला शुभ मुहूर्त के साथ प्रारंभ हुआ जो दिन भर अनवरत जारी रहा | देश व विदेशो से आए हुए करोड़ों श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों में संगम स्नान व धर्म आस्था के प्रति काफी उत्साह देखने को पाया गया | महाकुम्भ में मेला क्षेत्र के संगम सहित अन्य स्नान घाटों पर मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के दिशा-निर्देशों पर महाकुम्भ पुलिस व मेला प्रशासन के द्वारा हेलीकॉप्टर के माध्यम से करोड़ों श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों/कल्पवासियों पर पुष्प वर्षा की गई |
आयुष्मान-सर्वार्थ सिद्ध-सौभाग्य के योग से युक्त माघी पूर्णिमा पर्व पर सुनहरे मौसम व खिलखिलाती धूप के मध्य संगम में करोड़ों श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों व लाखों कल्पवासियो ने पूण्य व आस्था की डुबकी लगाई | माघी पूर्णिमा स्नान पर्व से ही कल्पवास का संकल्प पूर्ण हुआ एवं कल्पवासी आध्यात्मिक ऊर्जा एकत्र कर वर्ष भर के लिए अपने-अपने गंतव्य को लौटते दिखाई पड़े | माघी पूर्णिमा स्नान के उपरांत कल्पवास का संकल्प पूर्ण करके देश के कोने-कोने से आए हुए कल्पवासी मां गंगा से अगले वर्ष फिर आने का आशीष लेकर अपने-अपने घरों को प्रस्थान कर रहे हैं
माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर महाकुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों एवं कल्पवासियों के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये। सुरक्षा के दृष्टिगत सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों, महत्वपूर्ण स्थलों, प्रत्येक चौराहे/तिराहे, पाण्टून पुलों, स्नान घाटों, प्रवेश द्वारों एवं निकास मार्गो पर नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिस, अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एसटीएफ, एटीएस, एनएसजी के कमाण्डों, अर्धसैनिक बल, बम निरोधक दस्ता की टीमें व्यवस्थापित कर सतर्क दृष्टि रखी गई एवं जल में पुलिस के साथ गोताखोर/डीप डाइवर की नियुक्ति कर स्नानार्थियों/ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये। इस दौरान संगम क्षेत्र व अन्य स्नान घाटों पर एस0डी0आर0एफ0/एन0डी0आर0एफ0/फ्लड कम्पनी के जवानों द्वारा निरंतर भ्रमण करते हुए कड़ी निगरानी रखी गई।
'इंटीग्रेटेड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर' के माध्यम से सम्पूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर सतर्क दृष्टि रखी गयी। ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों/कल्पवासियो से लगातार अनुरोध किया गया कि सावधानी पूर्वक स्नान करके सकुशल अपने गंतव्य को वापस जाएं एवं मेले की सुरक्षा व्यवस्था में मेला पुलिस सहयोग करे, महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके दृष्टिगत संपूर्ण मेला क्षेत्र के 36 स्थानों पर ‘पार्किंग’ की समुचित व्यवस्था की गयी।
माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज श्री भानु भास्कर IPS, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण IPS, मेलाधिकारी श्री विजय किरण आनंद IAS व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी IPS ने लगातार मेला क्षेत्र में ही रहकर भीड़ नियंत्रण व सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित कराते रहे। साथ ही साथ स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं से लगातार उनका कुशलक्षेम पुछा गया। मेले की सुरक्षा व्यवस्था देखकर देश व विदेश से आये श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों ने उच्चाधिकारियों से अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त की। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों के प्रति सेवा का भाव भी दिखाई पड़ा एवं सम्पूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र में स्थित नव निर्मित खोया पाया केन्द्रों के माध्यम से भूले भटकों को उनके परिजनों से मिलाया गया |
माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों का ऐसा जन सैलाब उमड़ा की वरिष्ठ अधिकारियों ने घुड़सवारी के माध्यम से संगम क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों से बार-बार विनम्र अनुरोध किया गया कि सावधानी पूर्वक स्नान करके स्नान घाटों को खाली करें व आने वाले स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए मौका दें |
पुलिस बल का समर्पित योगदान व प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग प्रशंसनीय रहा | पुलिस व प्रशासन के आला अफसरो के अथक प्रयासों के फल स्वरूप माघी पूर्णिमा का यह स्नान पर्व शान्ति और सुगमता के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ |
रिपोर्ट रामेन्द्र
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)