Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः हम बात कर रहे हैं बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी में सत्य सनातन धर्म को मानने वाले जरा गौर करें नहीं तो आने वाले दिनों में भुगतना पड़ेगा.

1-हम बताते चलें कि जनपद में कि  नगर ग्रामीण अंचल प्राइवेट नर्सिंग होम तथा चिकित्सालय कुकुरमुत्ता की तरह चारों ओर खुल गए हैं. जिसमें पंजीकृत, अपंजीकृत दोनों शामिल हैं लेकिन इसकी जांच तभी होती है. घटना होने के बाद हो पाती है. ऐसे कुछ नर्सिंग होम है कलेक्ट्री फार्म से लेकर मंडुआडीह लोहता कोटवा मार्केट कुछ नर्सिंग होम तथा चिकित्सालय के बारे में समय-समय पर समाचार पत्रों में प्रकाशन होता रहता है लेकिन मोटी रकम के माध्यम से अधिकारी कान में तेल डाल बैठे हैं. सही ढंग से जांच नहीं हो पाती है. इस स्थिति में जनता ही लूटी जाती है. जब उच्च अधिकारी तक मामला फसने पर शिकायत होती है तो अधिकारियों का भाग दौर शुरू होता है. लेकिन आने वाले समय बताएगा.

2-24 घंटे के अंदर वाराणसी में दो जगह सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ थाना भेलूपुर क्षेत्र के महमूरगंज में, दूसरा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ सीमेंट पाइप फैक्ट्री में चल रहा था देह व्यापार का धंधा


3-लहरतारा चौकी क्षेत्र के शिवदासपुर रेड लाइट एरिया पुलिस के नाक के नीचे सेक्स रैकेट का धंधा और कुछ ऐसे गेस्ट हाउस हैं वहां भी वही गंदा प्रशासन को सारी जानकारी होते हुए भी कोई फर्क नहीं पड़ता कितने बच्चे बच्चियां पढ़ने वाले की लाइफ से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसमें बालिक नाबालिक दोनों सम्मिलित हैं उन बच्चों के भविष्य पर कितना बड़ा असर पड़ेगा पढ़ाई शिक्षा नौकरी इनके जीवन से दूरी बना लेगा लेकिन पुलिस विभाग को क्या फर्क पड़ता है सूत्रों के अनुसार बताया जाता है तो पुलिस की एक ही फंडा है तहरीर दे दो जांच होगी उसी वक्त उनकी जिम्मेदारी खत्म हो जाती है. अरे इंसान जागो यह शहर बाबा विश्वनाथ की नगरी है इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी बनता है. गार्जियन से मेरा अनुरोध है कि अपने बच्चों पर जिम्मेदारी रखें कब कहां जा रहे हैं क्या कर रहे हैं.

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता
 

इस खबर को शेयर करें: