![Shaurya News India](backend/newsphotos/1733037351-whatsapp_image_2024-12-01_at_11.33.42_am.jpg)
सोशल मीडिया पर दिखाई बेटे की झलक तो कमेंट में लोगों ने दीं बधाइयां पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर आए दिनों ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं।
सीमा हैदर एक अनोखे अंदाज में सचिन मीणा से प्यार हुआ और वह पति गुलाम हैदर को छोड़ सारी सरहदें पार कर अपने चारों बच्चों को लेकर भारत आ गईं।
इस अनोखी प्रेम कहानी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और देखते ही देखते यह कपल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
लगातार आ रहे सीमा हैदर के मीडिया इंटरव्यू और उनके व्लॉग ने उन्हें जबरदस्त पॉपुलेरिटी दी।
सीमा को भारत आए हुए लंबा समय बीत चुका है। इन दिनों खबरें यह भी आ रही थीं कि सीमा हैदर प्रेग्नेंट हैं।
कई वीडियोज़ में तो उनका बेबी बंप भी देखा गया, लेकिन सीमा ने यह खुद सी रिवील नहीं किया कि वह मां बनने वाली हैं।
फिलहाल तो सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सीमा हैदर के इंस्टा एकाउंट से शेयर किया गया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा हैदर अपनी बेटी में एक बच्चा लिए नजर आ रही हैं। नन्हे से इस बच्चे को देखकर लगता है
कि बच्चे ने कुछ दिनों पहले ही जन्म लिया है। वहीं सीमा भी बच्चे को दुलार करती नजर आ रही है। इस वीडियो के शेयर करने के साथ ही सीमा कैप्शन में लिखती हैं- सीमा हैदर के बेटा हुआ इसी के साथ ही हार्ट इमोजी भी बनाई हुई है।
इस वीडियो में सीमा की सास और जेठानी भी नजर आ रही हैं जो उनके पास बैठी हैं और बच्चे को देखने आई हैं। सभी सीमा का वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर सीमा का यह वीडियो छा गया है।
इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा चलो बधाई हो तो वहीं दूसरे ने हार्ट इमोजी बनाकर तारीफ की।