मीरजापुर | आरटीओ विभाग, जिला पुलिस और यातायात विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर शीतला मन्दिर तिराहे के आस-पास के क्षेत्र में फिटनेस फेल/बिना रजिस्टर्ड 25 आटो/ई-रिक्शा वाहनो पर सीजर की कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार बिना रजिस्टर्ड वाहन/ फिटनेस फेल वाहन/नाबालिक द्वारा वाहन चलाना आदि यातायात अपराधो पर अंकुश लगाने और प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है, इसी क्रम में आटो/ई-रिक्शा संचालको को दिनांक 15.12.2024 तक अपने वाहन संबन्धित दस्तावेजो को ठीक कराने व रजिस्टर्ड कराने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये थे । समयावधि व्यतीत हो जाने पर आज यह कार्यवाही की गयी भविष्य में भी ऐसी कार्यवाही प्रचलित रहेगी । अतः सभी संबन्धित से अनुरोध है कि अपने वाहनों को जल्द से जल्द रजिस्टर्ड कराकर वाहन संबंधी सभी दस्तावेजों को पूर्ण कराकर वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अपने वाहन का संचालन करें। साथ ही सभी आटो/ई-रिक्शा संचालको को यह भी निर्देशित किया जाता है कि अपने आटो/ई-रिक्शा के रुट निर्धारण हेतु यातायात शाखा में प्रार्थना पत्र दिनांक 20.12.2024 तक जमा करा दें, जिससे आटो/ई-रिक्शा कलर कोडिंग व नम्बरिंग कर रुट का निर्धारण किया जा सके व शहर क्षेत्र के यातायात को सुगम बनाया जा सके । इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात विवेक जावला, यातायात प्रभारी विपिन कुमार पाण्डेय, A.R.T.O एस.पी. सिंह A.R.T.O विजय प्रकाश P.T.O. महेन्द्र पाण्डेय , P.T.O कन्हैया प्रसाद गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक को0कटरा मय टीम उपस्थित रहे
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1733898525-163856078.jpeg)