Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली ग्राम पंचायत सेवड़ी हुदहुदीपुर का नीति आयोग नई दिल्ली की टीम द्वारा  चयन किया गया है । जिसको देखते हुए

उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा द्वारा ग्राम पंचायत सेवड़ी का निरीक्षण किया गया । जिसमें पंचायत भवन में

मॉडर्न लाइब्रेरी का निरीक्षण कर सराहना किया । ततपश्चात पंचायत भवन ,आईसीसी सेंटर कूड़ा,विवाह मंडप, दोनों अमृतसरोवर, मनरेगा

पार्क, राजकीय पशु चिकित्सालय, प्रवेश द्वार इत्यादि सभी कार्यों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में विकास व साफ

सफाई का कार्य ग्राम प्रधान द्वारा बढ़िया ढंग से किया गया है । सरकार की योजनाओं को प्रधान द्वारा धरातल पर उतारने की कोशिश

सराहनीय है । प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि हमारा गांव शहरी मॉडल गांव बने इसके लिए पूरा कोशिश करता हूं । जो भी

पुरस्कार का राशि मिलता है उसे गांव के विकास में लगाता हूं ।
 इस दौरान उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी

दिव्या ओझा के साथअतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राजन सिंह,तकनीकी सहायक दीनानाथ यादव,ग्राम विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र

कुमार बिंद,रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार,सफाई कर्मचारी खारा देवी ,राजेंद्र कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

 

इस खबर को शेयर करें: