48 देशों के 2500 प्रतिनिधि शामिल होंगे; मकसद- भारत के सेमीकंडक्टर इको सिस्टम को गति देना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य भारत के सेमीकंडक्टर इको सिस्टम को गति देना है।
3 दिन चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन सुबह 10 बजे पीएम मोदी करेंगे। वे बुधवार 3 सितंबर को होने वाली CEO की राउंडटेबल में भी हिस्सा लेंगे।
कॉन्फ्रेंस में 48 देशों के 2,500 प्रतिनिधि, 50 ग्लोबल लीडर्स समेत 150 स्पीकर, 350 से ज्यादा एग्जीबिटर्स समेत 20,750 से ज्यादा कंटेस्टेट भाग लेंगे।
सम्मेलन के दूसरे दिन यानी 3 सितंबर को पीएम मोदी CEO की राउंड टेबल समिट में भी शामिल होंगे। यह राउंड टेबल सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी।