![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717660607-whatsapp_image_2024-06-05_at_10.33.13_pm.jpg)
चंदौली विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को चहनियां स्थित मां खण्डवारी कालेज आफ फार्मेसी पर काशी वन्य जीव प्रभाग चहनियां
रेंज द्वारा पौधरोपड़ किया गया । निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने आम,आंवला,अमरूद,नीम आदि के पैधरोपड के पश्चात गोष्ठी का
आयोजन किया । गोष्ठी में सभी को अधिक से अधिक पौधरोपड़ किया गया गोष्ठी में सम्बोधित करते हुए निदेशक डॉ. आशुतोष सिंह कैलाशी
ने कहा कि गर्मी की दशा दिन पर दिन खराब होती जा रही है । जिस तरह से लोग अपने स्वार्थ में पौधे को काट रहे है । जो आने वाले पीढ़ी
के लिए घातक है । पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण करना हम सबका कर्तव्य है । आज विश्व पर्यावरण दिवस सभी लोग शपथ ले कि
अधिक से अधिक पौधरोपड़ करेंगे इस दौरान वन विभाग के वन दरोगा फिरोज गांधी,अभिषेक यादव,जितेंद्र यादव,मनोज सिंह,शानू
सिंह,शेखर सिंह,विकास सिंह,श्याम सुन्दर,संजय सिंह,डॉ. सुभाष ,अंबिका यादव,आशुतोष तिवारी आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366