![Shaurya News India](backend/newsphotos/1725518056-whatsapp_image_2024-09-04_at_8.36.32_pm.jpg)
सकलडीहा ब्लाक सभागार में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।इसमे आवास के पात्र और अपात्र लोगो के मानक की जानकारी दी गई।जिससे कि आवास के पात्र लाभार्थियों के चयन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
वही ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा हर गरीब को पक्का मकान देने की है।यही कारण है कि आवास चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।कार्यशाला में प्रधान,बीडीसी और सचिव मौजूद रहे।
बीडीओ केके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में चयन प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया गया है।उन्होंने पात्रता मानदंड,आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी।कहा कि आवास चयन के लिए पहले 13 मानक थे।लेकिन शासन ने इसे और आसान बनाते हुए अब 10 ही मानक रखे है।
ताकि हर जरूरतमंद को आवास का लाभ मिल सके।बीडीओ ने कहा कि मानक का ब्यापक प्रचार-प्रसार हो।चयन में किसी प्रकार का भेदभाव न हो, शासन के मंशा अनुसार पारदर्शी प्रक्रिया अपना कर सभी को लाभान्वित करे।इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय,हवलदार यादव,बिनोद मिश्रा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह,भाजपा नेता मोनू सिंह रहे
रिपोर्ट अलीम हाशमी