![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714368731-67bf02a7-9c0b-40f1-9dec-9f565dd4814f.jpg)
चंदौलीः समाजवादी पार्टी में लम्बे समय से कार्यकर्ता रहे 70 वर्सीय परवेज अहमद का शनिवार की रात में हार्टअटैक से निधन हो गया । उनके निधन की सूचना पर सपाजनों व क्षेत्र में शोक ब्याप्त हो गया ।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714368616-693471897.jpg)
नैढी गांव के रहने वाले परवेज अहमद विगत कई वर्षों से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए थे । शनिवार को वे पीडियूनगर क्षेत्र के सकुराबाद में एक वैवाहिक कार्यक्रम में कुर्सी पर बैठकर भोजन कर रहे थे । अचानक हार्टअटैक आने पर लोगो द्वारा उन्हें हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी । वर्तमान में प्रदेश कार्यकरणी के प्रदेश कार्यकरणी के सदस्य थे । इसके पहले लम्बे समय तक जिला उपाध्यक्ष व जिला महासचिव के पद पर रह चुके थे । उनके मौत की सूचना पर समाजवादी पार्टी व क्षेत्र के लोगो मे शोक ब्याप्त हो गया । शोक सम्बेदना व्यक्त करते हुए विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के एक सच्चे सिपाही का निधन हुआ है । विगत कई वर्षों तक हमलोगों के साथ रहकर पार्टी के लिए ईमानदारी से कार्य किया है ।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714368649-630476733.jpg)
शोक ब्यक्त करने वालो में विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव,विधान सभा अध्यक्ष सुभाष यादव,जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव,ओमप्रकाश यादव,सोनू तिवारी,तूफानी यादव,प्यारेलाल पासवान,जयराम शास्त्री,सुरेंद्र मौर्य,मुन्ना मौर्य,जसवंत मौर्य,पप्पू खान,दिलशाद अहमद गुड्डू आदि थे ।
रिपोर्ट- अलीम हासमी