चंदौली स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत जीटी रोड सब्जी मंडी के सामने एक व्यक्ति का मिला शव जिससे वहां सनसनी व्याप्त हो गई।
जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज हरिकेश द्वारा शव को अपने कब्जे में लिया गया जिसकी शिनाख्त करने के पश्चात चौकी प्रभारी द्वारा परिजनों को दी गई इसकी सूचना।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714899410-1573248877.jpeg)
मृतक का नाम सुमन्त सोनकर लगभग 40 वर्षीय चकिया जनपद चंदौली निवासी बताया जाता है जो काली मंदिर जीटी रोड के बगल में सब्जी,फल इत्यादि जमीन पर बेचकर अपना गुजारा करता था।
चर्चाओं के अनुसार उसकी तबीयत खराब होने से उसकी मृत्यु हो गई है।
रिपोर्ट चंचल सिंह