Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः अमानीगंज अयोध्या मानव परमात्मा की सर्व श्रेष्ठ रचना है और मानव की सेवा सर्वोत्तम सेवा है।बिना भेदभाव के नि स्वार्थ भाव से की गई सेवा  आपसी प्यार और सदभाव को बढ़ाती है।श्री गाना नागदेव मंदिर, राय पट्टी ,अमानीगंज जनपद अयोध्या में सन्त निरंकारी मंडल द्वारा लगाए गए निः शुल्क प्यायू का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए राम चंद्र यादव विधायक रुदौली ने उक्त उदगार व्यक्त किये पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सतगुरु माता सुदीक्षा जी की शिक्षाओं के अनुरूप सन्त निरंकारी मिशन की इस क्षेत्र में की जा रही समाज कल्याण गतिविधियों से बहुत प्रभावित हूँ और मिशन द्वारा आयोजित रक्त दान, सफाई अभियान, वृक्षा रोपण  कार्यो की सराहना करता हूँ।इन्हे समाज के सभी लोगों द्वारा अपना कर  मानव मात्र की सेवा का संकल्प लिया जाना चाहिए ज्ञातव्य है कि श्री नागा नागदेव मन्दिर अयोध्या अंचल का विख्यात स्थान है जहाँ प्रत्येक सोमवार शुक्रवार को मेला लगता है।

इस क्षेत्र की मान्यता है कि जब किसी को सांप डस लेता है तो यहाँ स्थित  सरोबार मे स्नान करने  के बाद ठीक  हो जाता है प्यायू स्थल पर लोगों की भारी आवाजाही रही  और सेवादल की भाई बहनों ने पूरी लगन से सेवा निभाई। राम चंद्र यादव मुखी, रुदौली ने मान नीय विधायक जी तथा मेला प्रशाशन के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट-  सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: