![Shaurya News India](backend/newsphotos/1722245294-whatsapp_image_2024-07-28_at_10.47.49_pm.jpg)
चरितार्थ करते हुए आज 28 जुलाई को हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय दुर्गाकुंड में नेत्रहीन बच्चों के लिए विविध तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें क्रिकेट संगीत,समान्य ज्ञान आदि।
सबसे पहले उनको नाश्ता कराया गया,
कार्यक्रम संयोजक निखिलेश लढ़ा व हर्ष गट्टानी के संयोजन में चितलांगिया परिवार के सदस्यों नवीन जी एवं कृष्णा गोपाल जी, गोविन्द भरनी, कृष्ण कुमार काबरा,अंकित धुत,शशांक चाण्डक अनुराग राठी,राज सारड़ा,राहुल कोठारी, विवेक बांगड़, नटवर कोठारी,लोकेश मूंदड़ा, वत्सल दुजारी ,आर्यन दरक, प्राची चांडक, शिल्पी धूत, तान्या दुजारी,मानवी कोठारी के अलावा समाज से 35 लोगो की उपस्थिति रही
विशेष धन्यवाद समाज के बंधुओ को जिन्होंने बच्चों के लिये नाश्ता(बर्गर,खीर मोहन,लस्सी,) सेव,बिस्किट, नमकीन,साबुन,टूथपेस्ट, ब्रश,सेम्पू, टॉफ़ी,नेपकिन,आदि की व्यवस्था में सहयोग किया
,क्रिकेट के विजेताओं व गायन में भाग लेने वाले बच्चों को परफ़्यूम, बैग दिया गया। विशेष धन्यवाद गोपाल जी दम्मानी,जीतू चांडक एवं कार्यक्रम सलाहकार राकेश जी दरक का