Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आभा फाउंडेशन के तत्वाधान में कांवरियों की सेवा के लिए मड़िहान में एक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री गौरव ऊमर उपस्थित रहे। इस अवसर पर बरियाघाट से गंगा जल लेकर घोरावल स्थित शिवद्वार जाने वाले कांवरियों की विशेष तौर पर सहायता करते हुए आभा फाउंडेशन के पदाधिकारीयों ने उनके बीच फलाहार का वितरण करने के साथ पानी वगैरह भी उन्हें प्रदान किया। 
आभा फाउंडेशन द्वारा आयोजित सेवा संकल्प शिविर के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मंत्री भाजपा गौरव ऊमर ने कहा कि कांवरियों की सेवा से पुण्य मिलता है। सावन के इस पवित्र माह में कठिन पदयात्रा करते हुए जो भी शिव भक्त बाबा का जलाभिषेक करने जा रहे हैं। उनकी सहायता करना अपने आप में परम सौभाग्य का विषय है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कांवरियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत अभिनंदन कर रहे ऐसे में हम सभी धर्म प्रेमियों को कांवरियों की सेवा करना चाहिए और कहा की नर सेवा ही नारायण सेवा है। आभा फाउंडेशन के प्रबंधक/सचिव अमित श्रीनेत ने कहाकि आभा फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य समाज में मानव सेवा के उत्कृष्ट उदाहरण की स्थापना करना है। फाउंडेशन लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है और समाज की बेहतरी में रचनात्मक योगदान दे रहा है। कांवरियों की सेवा और उनकी सहायता से परम संतोष और आनंद की अनुभूति मिल रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुनील सिंह, पवन मालवीय, हेमंत सिंह, अश्विनी गुप्ता, गोपाल जी मिश्र, संदीप उपाध्याय, मनीष यादव, विवेक सिंह राजपूत, सागर, आदि लोग उपस्थित थे

इस खबर को शेयर करें: