![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738315688-whatsapp_image_2025-01-31_at_12.23.35_pm.jpg)
रोहनिया।कुंभ यात्रियों के सेवा के लिए विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के पहल पर नगर पंचायत गंगापुर निवासी राजेश जैन द्वारा मोहन सराय बाईपास स्थित चौराहे पर कुंभ यात्रियों के लिए विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
भंडारा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने कुंभ यात्रियों के लिए बनाए जा रहे भोजन का निरीक्षण किया तथा भोजन बना रहे हलवाइयों को सही गुणवत्ता के साथ स्वादिष्ट भोजन बनाने हेतु निर्देशित किया। उसके उपरांत राजेश जैन के साथ एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने टेंट लगाकर लगाए गए
स्टालों पर पुड़ी, सब्जी, कचौड़ी ,चाय ,नाश्ता पानी इत्यादि अपने हाथों द्वारा कुंभ यात्रियों को वितरण किया।भोजन ग्रहण करने के उपरांत यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई।कुंभ यात्रियों के परेशानी तथा सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि
कुंभ यात्रियों की सेवा करना भगवान की पूजा करने से बढ़कर है।राजेश जैन द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य का लोगों में चर्चा का विषय बना रहा और काफी सराहना हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष चांदपुर घनश्याम जैन ,राजेश जैन, जयप्रकाश गुप्ता, प्रदीप प्रजापति,
रमाशंकर गुप्ता,जगदीश जायसवाल ,राजू प्रजापति, अजय विश्वकर्मा, रामचंद्र गौतम, रमेश गुप्ता सोनू, राजेश केसरी इत्यादि भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।