Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन के तहत आईएसओ का चन्दौली जनपद में पहला सर्टिफिकेट सेवड़ी हुदहुदीपूर के प्रधान आशुतोष कुमार सिंह को मिला । इसका सर्वे पूर्व में आडिट टीम द्वारा किया गया था । इसे लेकर ग्रामीणों में हर्ष ब्याप्त है । 
           

अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन द्वारा आईएएफ दिल्ली भारत सरकार से लेकर ,राज्य सरकार के सभी पोर्टल एवं मानक के अनुसार सेवड़ी हुदहुदीपुर का चयन किया गया । जिसमें पंचायत भवन में वाई फाई,कम्प्यूटर रखरखाव,नियमित पंचायत सहायक द्वारा क्रिया शील,मॉडर्न लाइब्रेरी,दो अमृत सरोवर,रजिस्टर की डेली मॉनिटरिंग,राजकीय पशु चिकित्सालय का सुंदरीकरण व लाइटिंग,क्षेत्र का सबसे बड़ा बाउंड्री वाल जिसे कब्जा मुक्त कर बनाया,अन्नपूर्णा खाद्य राशन गोदाम,मनरेगा पार्क,सामुदायिक शौचालय,गांव की सड़कों पर  इंटरलॉकिंग,ढक्कनदार पक्की नाली,साफ सफाई,गांव में प्रधानी कार्यकाल में एक भी मुकदमा ग्रामीणों पर नही होने आदि की सर्वे आईएसओ आडिट टीम लीडर रमेश चन्द्र राय व टीम द्वारा लगातार 15 दिसम्बर 2023 से किया गया ।

इस ग्राम पंचायत को राष्ट्र्पति पुरस्कार,मुख्यमंत्री पुरस्कार,डॉ0 राम मनोहर लोहिया पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है ।इन सभी मानकों को देखते हुए जनपद में पहला अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन के तहत जनपद में पहला सर्टिफिकेट मिला है । प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि पुरस्कार में जो भी धन राशि मिल रही है उसे गांव के विकास व गरीब बच्चों के पढ़ाई व शादी में खर्च करूंगा । उन्होंने जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,उपजिलाधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी को धन्यबाद ज्ञापित किया ।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: