चन्दौलीः शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धानापुर की ओर से आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिवर का सोमवार को समापन हुआ | समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कालर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद अनीस खान तथा विशिष्ठ अतिथि जे. पी. रावत द्वारा स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया | छात्राएं संध्या गुप्ता, रुचि निषाद एवं पिंकी ने एनएसएस के लक्ष्य गीत ‘उठें समाज के लिए उठें-उठें’ को प्रस्तुत किया | प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुभाष राम ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतीक चिन्ह तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया | मुख्य अतिथि मोहम्मद अनीस खान ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना त्याग और श्रमसाध्य का मार्ग अपनाकर छात्रों के लिए चौमुखी व्यक्तित्व विकास का अनूठा मंच है | समीर और प्रतिमा यादव ने सात दिवसीय विशेष शिविर के माध्यम से स्वयं तथा ग्रामवासियों को जागरूक करने दौरान प्राप्त अपने अनुभव को मुख्य अतिथि के साथ साझा किया | सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान आयोजित किये गए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवक शिवशंकर खरवार तथा प्रतिमा यादव को बेस्ट वालंटियर्स का स्मृत चिन्ह तथा प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा वितरित कर निःस्वार्थ सामुदायिक सेवा करने के लिए सभी स्वयं सेवकों को प्रोत्साहित किया.
अंत में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुभाष राम ने सभी का आभार व्यक्त किया. मंच का संचालन कर रहे कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया.
इस अवसर पर संजय दिनकर, शकुन टाईम्स के पत्रकार श्री प्रभात कुमार और मुकेश कुमार मौर्या के साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक सहित विशेष शिविरार्थी मौजूद रहें