Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा।क्षेत्र के खडेहरा स्थित अमर ज्योति संस्था द्वारा रानेपुर गांव में हुनर विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सिलाई सेंटर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।


कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि जिला चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर इंद्रजीत सिंह एवं जिला चाइल्डलाइन सुपरवाइजर संध्या यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया।  कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों द्वारा प्रेरणादाई संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया 

मुख्य अतिथि चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर इंद्रजीत सिंह उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों को संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक  जानकारी प्रदान की कहा की कोई भी बच्चा आपको आपातकालीन स्थिति में दिखाई देता है तो आप 1098 पर कॉल कर सूचना दे,

चाइल्ड लाइन बच्चों की सेवा में 24 घंटे तत्पर है। तो वही उपस्थित सुपरवाइजर संध्या यादव ने सभी अभिभावकों,किशोरियों व बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया, वन स्टॉप सेंटर एम विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति सभी को जानकारी प्रदान की। 


कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार ने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज में सभी को बराबर की हिस्सेदारी सरकार द्वारा प्रदान की गई है। इसके साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों में किशोरियां बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभा रही हैं।

हवाई जहाज चलाने से लेकर अंतरिक्ष में अपनी मेहनत एवं काबिलियत की बदौलत स्थापित हो रही हैं।आज की होनहार बेटियों को शिक्षित होकर परिवार समाज अपितु देश के विकास में अपना अहम योगदान प्रस्तुत कर रही हैं। मौके पर रेखा, कौशल किशोर,आकाश मौर्या,चिंतामणि, साधना व अन्य सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: