![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724745408-whatsapp_image_2024-08-27_at_12.33.50_pm.jpg)
चंदौली मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी के मडियां गांव में सेक्स रैकेट चलाई जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है सोमवार की रात नौ बजे पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में तफ्तीस करने जब पुलिस गांव में पहुंची
पुलिस की सूचना पाकर एक मकान से कुछ युवक भागते दिखे पुलिस जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की उसे मकान में सेक्स रैकेट चलने का मामला प्रकाश में आया पुलिस जब मकान के अंदर गई तो वहां से कंडोम, सिगरेट की पैकेट और कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ मकान के अंदर दो युवक और युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए
कुल चार व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पूछताछ में पता चला की बिहार और पश्चिम बंगाल से लड़कियां लाकर होटल और पेइंग गेस्ट हाउस में सप्लाई किया जाता हैl
जांच में पता चला कि गांव के ही गोपाल पटेल नामक एक व्यक्ति ने अपना मकान किराए पर दिया है गांव वालों ने बताया कि यहां अनजान व्यक्ति एवं लड़कियां आया जाया करती हैंl