Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः संस्था आत्मरक्षा पर काम करती आई शिक्षा सुरक्षा पर जहां लगातार वही बहुत सारी ऐसी मददगार है जो जाहिर नहीं करती ताकि किसी गरीब के दिल को तकलीफ हो शबा खान ने अब तक 13 शादियों में बढ़कर सहयोग किया. 


 बहुत अफसोस की बात हो गई है इंसानियत की बातें सब करते हैं पर किसी गरीब की बेटी को ब्याह कर  इंसानियत नहीं दिखाते, बहुत सी लड़कियों की तो उम्र निकल जाती है इसलिए कि वह दहेज नहीं इकट्ठा कर पाते बेटी की रुखसत के लिए समान नहीं जुटा पाते, बहुत से लोग तो ऐसे भी हैं जो मदद को सिर्फ बोलते हैं पर आते नहीं आगें


कुछ ऐसे भी हैं जो नेकी के लिए आगे आते हैं खामोशी से उनके सहयोग से इस काम को करने की और हिम्मत मिलती है संस्था जाति मतभेद को नहीं मानती इंसान है इंसान की जरूरत इंसानियत को मानती है यही वजह है अब तक कई हिंदू शादियों में भी सहयोग कर चुकी है संस्था के लिए सिर्फ जरूरतमंद होना ही काफी हैlइस 25  अक्टूबर नौबतपुर चंदौली  जहांना बानो बेटी की शादी में सहयोग किया गया पैसे सामान कपड़े चूल्हा. 


 जो कुछ भी करती हूं दिल की खुशी से करती हूं क्रेडिट पाने के लिए नहीं आज इसलिए बता रही हूं ताकि आप लोग भी आगे आए और हिस्सा ले इस नेक काम काम में ताकि मेरी हिम्मत बनी रहेl शबा खान समाजसेवी.

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: