केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार 18 मई को ललितपुर और बांदा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहअमेठी में रोड-शो भी करेंगे।
अमित शाह सुबह 11.30 बजे तुवन मंदिर का मैदान, ललितपुर में आयोजित झांसी लोकसभा क्षेत्र की जनसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर 1.15 बजे जीआईसी मैदान बांदा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.45 से अमेठी के रामलीला मैदान से देवीपाटन मंदिर तक रोड-शो करेंगे।
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366