![Shaurya News India](backend/newsphotos/1731653329-whatsapp_image_2024-11-15_at_6.34.10_am.jpg)
शहाबगंज,चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र में एक और चोरी की घटना ने लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार रात को सोबंथा (सीहोरिया) स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रैक्टर (नंबर यूपी 67 वाई 7488) को अज्ञात चोर चुरा ले गए। सुबह जब मालिक ने पेट्रोल पंप पहुंच कर देखा, तो ट्रैक्टर ट्राली समेत गायब थी
, जबकि ट्राली बाद में अतायस्तगंज गांव के पास सड़क किनारे मिली।पीड़ित इमरान अहमद उर्फ लड्डू ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के बीच लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस पर इन मामलों के खुलासे में विफलता के आरोप भी लग रहे हैं। बताया जा रहा है
कि पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी रात भर इलाके में गश्त करती रही, लेकिन इसके बावजूद चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया।