चंदौलीः शहाबगंज खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने सोमवार को इलिया गांव के यादव तथा शर्मा बस्ती में जाने वाले गली का स्थलीय निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि ग्रामीणों ने गली की सफाई और मरम्म्त को लेकर गली में खड़ा होकर प्रदर्शन भी किया तथा बीते दिनों मेगा जन चौपाल के दौरान मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया था।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह सोमवार को गली का स्थलीय निरीक्षण कर नाली की साफ सफाई कराने तथा पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ग्राम प्रधान सुरेंद्र गुप्ता को निर्देश दिए इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र गुप्ता, एकलाख जिद्दी, नंदू यादव, लोकनाथ यादव, भोला यादव, सुधाकर शर्मा, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मो. तसलीम