Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शहाबगंज। स्थानीय विकासखंड के सिहोरिया (सुबन्था) गांव में लगा ट्रांसफार्मर की खूंटी फूंक जाने से बिजली गुल हो गई हैं है। इससे आधे गांव की जिंदगी में परेशानियाँ बढ़ी हैं। खूटी की अवशेष भी जल गई है,

 

जिससे आधा ग्रामवासियों में हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामवासियों ने चंदा इकट्ठा कर खूंटी की सहायता के लिए प्रयास किया है, और विभागीय लाइनमैन उसे बनाने की जुगत में हैं। पिछले 24 घंटे से बिजली नहीं होने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

गांव के बीचों बीच 16केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है, जिससे आधे गांव की बिजली जुड़ी है। ग्रामीणों ने बताया है कि इस समस्या की सूचना अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन अभी तक खूटी नहीं मिली है। जेई संजीव सिंह ने बताया कि खूटी अभी तक नहीं मिल सकी है

 

जिससे समस्या का समाधान नहीं हो पाया गांव के लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर की समस्या से पानी भरने में कठिनाई हो रही है, और बिजली न मिलने से उनके सामने कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

 

इस खबर को शेयर करें: