चन्दौली धानापुर। स्थानीय शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के तत्वावधान में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद चंदौली का दो दिवसीय जनपद स्तरीय रोवर्स- रेंजर्स समागम में सर्वाधिक 840 अंक प्राप्त कर शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धानापुर ने चैंपियनशीप हासिल किया। वहीं सकलडीहा पी.जी.कॉलेज सकलडीहा 689 अंक प्राप्त कर दूसरे तथा छत्रधारी पी जी कॉलेज सदलपुरा 378 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहा।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709198716-1262517456.jpeg)
जनपद स्तरीय रोवर्स- रेंजर्स समागम में पोस्टर, निबंध, झांकी, क्विज,एकांकी,कैंपफ़ायर,लोकगीत, लोकनृत्य, स्किल,प्राथमिक चिकित्सा,पायनियरिंग,कैंपिंग, यूथ फोरम,रोल प्ले,किम्स गेम,सैंड स्टोरी,मार्च पास्ट,वर्दी कलर पार्टी आदि कुल 18 प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709198733-271424019.jpeg)
निर्णायक जिला संगठन आयुक्त सैयद अली अंसारी, जिला स्काउट मास्टर जय प्रकाश रावत, डॉ.भानु प्रताप सिंह,पूजा यादव,गुड़िया व जूली विश्वकर्मा द्वारा अवलोकनोपरांत रोवर्स ग्रुप में कुल 438अंक प्राप्त कर मेजबान टीम शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धानापुर प्रथम और 378 अंक प्राप्त कर छत्रधारी पी जी कॉलेज सदलपुरा द्वितीय तथा 309 अंक प्राप्त कर सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा तीसरे स्थान पर रहा
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709198751-1740545363.jpeg)
उसी प्रकार रेंजर्स ग्रुप में भी शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धानापुर ने 402 अंक प्राप्त कर प्रथम एवं 380 अंक प्राप्त कर सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा द्वितीय स्थान पर रहा।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो.प्रदीप कुमार पांडेय जिला कमिश्नर व प्राचार्य सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा ने कहा कि स्काउटिंग से अनुशासन,सांप्रदायिक सद्भावना,सामूहिकता की भावना,व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709198771-781584258.jpeg)
विद्यार्थियों को निखरने में स्काउटिंग का बहुत बड़ा योगदान होता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो.(डॉ.) सुभाष राम ने समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अनुशासन बच्चों के विकास का आधार होता है।
अच्छी शिक्षा के साथ रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेना आवश्यक होता है जो अवसर स्काउटिंग देता है साथ ही विद्यार्थी के संपूर्ण व्यक्तित्व को भी निखारता है।
इस अवसर पर दयाशंकर यादव.प्रो.दयानिधि यादव,प्रो.शमीम राइन,प्रो.विजेंद्र सिंह,एसोसिएट प्रो.दयाशंकर यादव,डॉ.सत्य प्रकाश,डॉ.प्रवेश कुमार सिंह,डॉ.संदीप कुमार यादव,डॉ.प्रवेश कुमार,डॉ. प्रदीप वर्मा, डॉ. मिथिलेश कुमार डॉ.अंकित पटेल,डॉ.विजय कुमार श्रीवास्तव,डॉ.प्रमोद कुमार सिंह आदि सहित मेजबान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.(डॉ.)सुभाष राम तथा संचालन रोवर रेंजर प्रभारी डॉ.नौशाद अहमद ने किया ।
रिपोर्ट आलिम हाशमी