Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः कल चैत्र नवरात्र प्रतिपदा को परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में प्रातः सूर्योदय 5:41 से भारतीय नववर्ष मनाया जाएगा।गौ संवत्सर पर कल प्रतिवर्ष की भांति सम्पूर्ण विश्व के सनातनधर्मियों को पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज अपना संदेश व शुभाशीष प्रदान करेंगे।इस अवसर पर पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज सनातनी पंचांग का लोकार्पण भी करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि साथ ही प्रतिवर्ष की भांति कल प्रातर्मंगलम् का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।जिसके अंतर्गत वैदिक विद्यार्थी सुबह सूर्योदय के बाद से करीब एक घण्टे तक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।जिसके अनन्तर बटुक वैदिक विद्यार्थी सूर्यार्घ्य से करेगे नववर्ष का भावपूर्ण स्वागत।

साथ ही शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में नौ दिन नवरात्र अनुष्ठान होगा।इस दौरान 108 कन्या पूजन,108 बटुक पूजन,व 108 दम्पति पूजन सम्पन्न होगा।और पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी का विशेष पूजन सम्पन्न करेंगे।

आदरणीय सम्पादक महोदय कृपया उपरोक्त अवसर पर पत्र प्रतिनिधि,छायाकार, इलेक्ट्रानिक पत्रकार बन्धुओं को भेजना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी


 

इस खबर को शेयर करें: