सुल्तानपुर : शहर के शास्त्री नगर वार्ड के विवेकानन्दनगर मोहल्लें की निवासी शशि सिंह पुत्री विजय कुमार सिंह उर्फ़ डब्बू ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद का नाम रोशन किया है।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की होनहार छात्रा ने यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में अहम स्थान बनाया है।शशि सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र विषय में परास्नातक किया है।जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह समाजशास्त्र विषय से रिसर्च करेंगी।आपको बता दें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित,यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए पात्रता निर्धारित करती है।शशि सिंह के जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उनके बाबा जमुना प्रसाद सिंह,भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी, गन्ना विकास समिति चैयरमैन गांधी सिंह,डॉ वीपी सिंह,संजय सोमवंशी,पूर्व सभासद अरुण सिंह, हनुमान त्रिपाठी, सभासद अजय सिंह,राजीव सिंह समेत मोहल्लेवासियों ने खुशी जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।