Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

काशी विश्वनाथ मंदिर में नियुक्त शास्त्रित्त्यों को एक निश्चित मानदेय दिया जाएगा। यह निर्णय शुक्रवार को मंदिर न्यास बोर्ड की बैठक में हुआ। मानदेय निर्धारण के लिए मंदिर के अधिकारियों को अगली बैठक में प्रस्ताव लाने को कहा गया है।

इस निर्णय से 12 शास्त्रत्त्ी लाभान्वित होंगे।दैनिक पासधारकों का अब नवीनीकरण नहीं होगा।


आयुक्त सभागार में विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में बोर्ड की 106वीं बैठक में 15 बिंदुओं का एजेंडा रखा गया। बैठक में विभिन्न श्रेणी के अर्चकों और कार्मिकों के मानदेय बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।

विभिन्न विग्रहों में पूजा के लिए तैनात अर्चकों का मानदेय 11 हजार रुपये किया गया है। वहीं, नये पुजारी की भर्ती अनुबंध पर करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति मिल गई।

न्यास ने मंदिर से संबद्ध संकटहरण हनुमान मंदिर, बेनीपुर और सकलडीहा (चंदौली) के कालेश्वरनाथ मंदिर में सुविधाएं बढ़ाने और भजन संध्या के लिए शिवार्चनम खाता संचालित करने पर भी सहमति दी है।

बैठक में तय हुआ कि मंदिर के लिए सामान केवल जेम पोर्टल या निविदा से खरीदे जाएं।

पांच हजार रुपये के ऊपर के दानकर्ता को धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं, 10 हजार, 50 हजार औऱ एक लाख रुपये के दानदाताओं को उच्च श्रेणी अंतर्गत सुविधाएं देने के साथ सम्मानित किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें: