सिकरारा थाना क्षेत्र के टेकारी मोड़ पर सड़क हादसे में यूपी पुलिस के दरोगा शेषनाथ यादव की मौके पर ही मौत हो गई
शेषनाथ यादव प्रतापगढ़ जिले के देहात कोतवाली में तैनात थें
गाजीपुर जिले के मूल निवासी शेषनाथ यादव आज अपनी स्विफ्ट कार से जौनपुर की तरह से प्रतापगढ़ जा रहे थे तभी सिकरारा थाना क्षेत्र के टेकारी मोड़ के पास कार पेड़ से टकरा गई और हादसे में उनकी दुखद मृत्यु हो गई 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर थे
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)