![Shaurya News India](backend/newsphotos/1739272200-whatsapp_image_2025-02-11_at_12.19.30_am.jpg)
चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां बाजार में किराए पर रहने वाली शिक्षा मित्र संगीता चौधरी (45) पत्नी दीपक चौधरी निवासी बबुरानी सिकंदरपुर सैदपुर (गाजीपुर) ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। बताया जा रहा है कि शिक्षा मित्र पिछले छह महीने से डुबकियां बाजार में किराए पर राममूरत यादव के मकान में अकेली रहती थी।
वह खोजपुर प्राथमिक विद्यालय सैदपुर (गाजीपुर) में शिक्षा मित्र थी। फांसी कैसे लगाई... क्या कारण हो सकता है... अभी पता नहीं चल सका है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।