Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा, सावन माह  के तीसरे सोमवार को चतुर्भुजपुर स्थित स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर और सकलडीहा कस्बा के महेश्वरनाथ मंदिर पर महिलाओं और शिवभक्तों ने महादेव का जयकारा लगाते हुए जलाभिषेक किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ रघुराज पुलिस और पीएससी फोर्स के साथ डटे रहे।
मान्यता है कि स्वंय भू कालेश्वर महादेव मंदिर और महेश्वरनाथ मंदिर पर दर्शन पूजन करने से आस्थावानों के सभी कष्टों का निवारण होता है। सावन माह के तीसरे सोमवार को सुबह से ही महिलायें दर्शन के लिये जुटने लगी थी।महिलाओं ने घर में महादेव का पूजा के साथ मंदिरों पर पहुंचकर दर्शन पूजन किया। मंदिर के पुजारी राजेश पांडेय और दिलीप मिश्रा ने बताया कि सावन माह में महामृत्युंजय और रूद्राभिषेक करने से घर में सुख शांति के साथ वैभव की प्राप्ति होती है। सुबह से ही महेश्वरनाथ मंदिर के साथ जामडीह में जामेश्वर महादेव का दर्शन पूजन के लिये दूर दराज से शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। इस मौके पर एसडीएम कुंदन राज कपूर,सीओ रघुराज,कोतवाल अतुल प्रजापति,जयप्रकाश चौहान,पीआरओ पियूष तिवारी,राणा यादव,शिवशंकर यादव सहित अन्य पुलिस के अधिकारी व पीएससी के जवान मौजूद रहे।
इनसेट में:
औघड़ संत के दरबार में लगी रही कतार
सावन माह में शिवभक्ता महादेव मंदिरों में दर्शन पूजन के बाद चतुर्भुजपुर औघड़ संत डगरिया सरकार के आश्रम और टिमिलपुर अभेद आश्रम के साथ आदि आश्रम हरिहरपुर और कृर्ति स्थल मनिहरा में भक्तों ने पहुंचकर दर्शन पूजन किया।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: