![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713430602-dd55c729-b67c-42e6-a624-07f3ef0b3214 (1).jpg)
भदोहीः श्री रामनवमी के पावन पर्व पर शहर भदोही श्री दुर्गा पूजा महा समिति के तरफ से यह शोभा यात्रा राजपुरा कॉलोनी से औराई रोड होते हुए लिपटन चौराहा अजमुल्ला चौराहा रथ पर सवार श्री राम लक्ष्मण और सीता की सुंदर झांकियां यात्रा को और ही खूबसूरत बना दिया युवा लोग केसरिया झंडा लहराते हुए उत्साह से यात्रा में भाग लिए.
धार्मिक मान्यता के अनुरूप इस पर्व के अवसर पर भगवान श्री राम की पूजा से सभी दुख दूर होते हैं या यात्रा मर्याद पति जाकर समाप्त हुआ इस मौके पर विनीत बरनवाल भारत जायसवाल दिलीप जायसवाल पूर्व अध्यक्ष अशोक जायसवाल लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर विनोद बिंद शोभायात्रा में मौजूद रहे.
रिपोर्ट- फारूख जाफरी