Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें ड्रम में रखकर ऊपर से सीमेंट और डस्ट डालकर चिनाई कर दी।

पति को नशीला पदार्थ खिलाकर की गई हत्या

यह सनसनीखेज वारदात ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर मास्टर कॉलोनी की है। लंदन में नौकरी करने वाले सौरभ कुमार (29) चार मार्च को अपनी पत्नी मुस्कान (26) और बेटी पीहू (5) के साथ समय बिताने मेरठ आया था। लेकिन चार मार्च की रात उसकी पत्नी ने प्रेमी साहिल शुक्ला (28) के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पत्नी मुस्कान ने पहले सौरभ को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। फिर उसने अपने प्रेमी साहिल को घर बुलाया और दोनों ने मिलकर चाकू से सौरभ के सीने पर ताबड़तोड़ वार किए। हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक ड्रम में डाला और ऊपर से सीमेंट और डस्ट भरकर ढक्कन सील कर दिया।

हत्या के बाद प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई पत्नी

हत्या के बाद मुस्कान ने अपनी पांच साल की बेटी को मायके भेज दिया और प्रेमी साहिल के साथ शिमला घूमने चली गई। दोनों वहां मौज-मस्ती करते रहे और 17 मार्च को वापस लौटे। घर लौटने के बाद जब मुस्कान के परिवार ने सौरभ के बारे में पूछा, तो उसने अपने पिता को पूरी घटना बता दी।

पिता ने दी पुलिस को सूचना, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

मुस्कान के पिता प्रमोद कुमार ने बेटी के जुर्म की जानकारी ब्रह्मपुरी थाने में दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

ड्रम को तोड़कर शव के टुकड़े निकाले गए

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो शव के टुकड़े सीमेंट में इस कदर जमे हुए थे कि पूरा ड्रम ही मोर्चरी भेजना पड़ा। बाद में ड्रम तोड़कर शव को निकाला गया, जिसमें सिर, दोनों हाथ, पैर के पंजे अलग-अलग मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रेम विवाह के बाद बढ़ा विवाद

सौरभ और मुस्कान का प्रेम विवाह 2016 में हुआ था। सौरभ मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था और अक्सर विदेश में रहता था। इसी दौरान मुस्कान की नजदीकियां पड़ोसी साहिल शुक्ला से बढ़ गईं। जब सौरभ को इस बारे में पता चला, तो पति-पत्नी में विवाद होने लगा। इसी विवाद का खौफनाक अंजाम यह निर्मम हत्या बनी।

पुलिस कर रही गहन जांच

मेरठ पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में और भी कोई शामिल है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है।

इस खबर को शेयर करें: