सैयदराजा-(चंदौली) -सोमवार को प्राथमिक विद्यालय दुधारी तेंदुहान में चौहान एकता फाऊंडेशन दुधारी के तरफ से प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों को बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए उनके लिए निःशुल्क जूते मोजे का वितरण किया गया।
इस बाबत पर महेंद्र चौहान ने बताया कि हम लोग के संस्था की तरफ से स्कूली गरीब बच्चों में जो भी हो सके उनके लिए हम कर सके वही गरीब और असहाय लोगो की मदद करना हमारा संस्था का लक्ष्य है
इस अवसर पर ग्राम सभा तेंदुहान दुधारी के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश चौहान , पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी महेंद्र चौहान , व उनके साथ उनके साथी गढ़ मौजूद थे,और इस अवसर पर चौहान एकता फाऊंडेशन दुधारी अध्यक्ष हंस लाल चौहान, आनंद चौहान ,अवधेश चौहान , शत्रुध्न चौहान जी, बबलू चौहान जी , गुलाम अनवर सहित चौहान एकता फाऊंडेशन के सदस्य शामिल रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी