Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा, फोरलेन सड़क बनाने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण कस्बा सहित आधा दर्जन गांवों में बीते एक सप्ताह से अधिक समय से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ा हुआ है।  जिसके कारण दुकानदार सहित गांव के पच्चास हजार लोग सुबह शाम पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। बुधवार को सुबह सकलडीहा सघन तिराहे के दर्जनों दुकानदारों ने पेयजल की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उपजिलाधिकारी से समस्या का समाधान कराये जाने की मांग किया। एसडीएम ने सुबह तक पेयजल आपूर्ति शुरू कराये जाने का आश्वासन दिया।
टिमिलपुर में जल निगम की तीन लाख लीटर की पानी टंकी से सकलडीहा, तेन्दुईपुर,टिमिलपुर,नागेपुर,सिरोहुपुर,ईटवा,तेन्दुई गांव के करीब पच्चास हजार से अधिक लोगों के घरों में पेयजल आपूर्ति होती है। फोरलेन सड़क निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही से टिमिलपुर में जल निगम की पाइप बीते एक सप्ताह से पूर्व क्षतिग्रस्त होगया था। जिसके कारण टिमिलपुर मुख्य मार्ग पर हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है। जिससे पेयजल आपूर्ति कस्बा सहित अन्य गांवों में ठप होने पर पानी की बूंद बूंद के लिये हाहाकार मचा हुआ है। इसके बाद भी कार्यदायी संस्था की ओर से पाइप लाइन कनेक्शन नहीं जोड़ा गया।  व्यापारियों ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया है। बुधवार को सुबह दुकानदारों ने पेयजल आपूर्ति बहाल कराये जाने की मांग को लेकर कार्यदायी संस्था के खिलाफ जमकर विरोध जताया। जिला प्रशासन से आपूर्ति बहाल कराये जाने की मांग किया। इस बाबत एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि कार्यदायी संस्था को बताया गया है। शाम तक मरम्मत होने के बाद सुबह तक आपूर्ति शुरू करा दिया जायेगा। इसमौके पर विरोध जताने वालों में हिन्दू युवा वाहिनी नेता राहुल कश्यप,अनिल गुप्ता,धमेन्द्र,राजू,गोलू पांडेय,जिलाउ,विनोद,सुरेन्द्र यादव,विशाल,पिंटू, हजारी सोनकर आदि रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: